बिहारशरीफ, दिसम्बर 30 -- हिट एंड रन: अब मुआवजे के लिए नहीं भटकेंगे पीड़ित,15 को लगेगा शिविर जिला परिवहन कार्यालय में ऑन द स्पॉट बनेंगे सारे कागजात कागजात के अभाव में मुआवजे के लिए भटक रहे 265 पीड़ित परिवार डीटीओ ने कहा एक ही टेबल पर मजिस्ट्रेट, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अधिकारी करेंगे समाधान फोटो: डीटीओ: बिहारशरीफ स्थित जिला परिवहन कार्यालय में 'हिट एंड रन' मामलों की समीक्षा करते डीटीओ राहुल सिन्हा। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। सड़क दुर्घटना में अपनों को खोने के बाद मुआवजे के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे पीड़ित परिवारों के लिए राहत भरी खबर है। 'हिट एंड रन' (अज्ञात वाहन से दुर्घटना) के लंबित मामलों को निपटाने के लिए परिवहन विभाग नए साल में एक अनूठी पहल करने जा रहा है। जिला परिवहन पदाधिकारी राहुल सिन्हा ने बताया कि कागजात की कमी से अटके मा...