लखीसराय, दिसम्बर 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला सड़क सुरक्षा समिति, लखीसराय के तत्वावधान में संग्रहालय परिसर में सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं, हिट एंड रन, नॉन हिट एंड रन तथा गुड समेरिटन स्कीम के बारे में जनप्रतिनिधियों को जागरूक करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य सड़क दुर्घटना की स्थिति में पीड़ितों के लिए उपलब्ध सरकारी सहायता, मुआवजा प्रावधान तथा राहत प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी जनप्रतिनिधियों तक पहुँचाना था, ताकि वे आमजन को समय पर उचित मार्गदर्शन दे सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने की। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों और समाज के सभी वर्गों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि हिट एंड रन एवं नॉन हिट एंड रन दुर्घ...