कानपुर, नवम्बर 16 -- कानपुर, संवाददाता। शहर में एक बार फिर हिट एंड रन का मामला उस वक्त देखने को मिला। जब उन्नाव की ओर से गंगा बैराज की ओर आ रही एक लग्जरी कार ने दूसरी कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद भागने के प्रयास में आरोपित कार चालक ने बैराज में साइकिल सवार फैक्ट्री कर्मी को टक्कर मार दी। हादसे को अंजाम देने के बाद आरोपित कार चालक मौके से भाग निकला। राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर घायल को उपचार के लिए हैलट अस्पताल भेजा। जहां उपचार के दौरान फैक्ट्री कर्मी की मौत हो गई। पुराना कानपुर निवासी 48 वर्षीय सुरेश कुमार दादा नगर स्थित एक फैक्ट्री में काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी रानी और दो बेटे आशीष व अरुण है। परिजनों ने बताया कि सुरेश कुमार साइकिल से फैक्ट्री आते-जाते थे। शनिवार देर रात 12 बजे के बाद वह ड्यूटी से घर लौट रहे थे। रास्ते मे...