भभुआ, अप्रैल 22 -- दोपहर में बाजार व सड़कों पर पसर गया था सन्नाटा, शहर के अवारा पशु छाया में दिखे विश्राम करते, पंक्षी चले गए थे अपने घोसले में जिले में 29 व 30 अप्रैल को बारिश की संभावना, तापमान में खास गिरावट नहीं लू-धूप व गर्मी से बचने के लिए सुबह दस बजे के बाद घरों में रह रहे हैं लोग (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर इन दिनों हिटवेव के दौर से गुजर रहा है। जिले में से 44 डिग्री तक तापमान बना रह रहा है। सोमवार को जिले का अधिकतम 43 डिग्री तापमान था। बुधवार को भी इतना ही तापमान रहने का अनुमान है। लेकिन, 25 अप्रैल को फिर अधिकत तापमान 44 व न्यूनतम 23 डिग्री तापमान रहेगा। हालांकि 29 व 30 अप्रैल को बारिश की संभावना बन रही है। कैमूर का तापमान पिछले कई दिनों से 40 से 44 डिग्री के आसपास रह रहा है। बारिश के दिन भी तापमान में कोई...