नई दिल्ली, जून 13 -- ईरान पर इजरायली हमले ने एक बार फिर दुनिया को महायुद्ध की आंच में झोंक दिया है। अमेरिका और इजरायल इस हमले के लिए ईरान को ही जिम्मेदार ठहरा रहा है, जबकि ईरान ने इसे उसकी संप्रभुता पर करारा हमला करार दिया। ईरान ने कहा है कि उसके जवाबी हमले की कोई सीमा नहीं होगी। हमले के बाद इजरायल भी चौकन्ना हो गया है। इस बीच भारत में इजरायली राजदूत रियुवेन अजार ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की तुलना तानाशाह हिटलर से की है। उन्होंने कहा कि 100 साल पहले जब समय रहते हिटलर को नहीं रोका गया तो 6 करोड़ लोग मारे गए... हम तमाशा कैसे देख सकते थे। ईरान पर हुआ इज़रायली हमला सिर्फ एक जवाबी कार्रवाई नहीं, बल्कि इतिहास से लिया गया सबक है। रियुवेन अजार ने कहा कि "करीब 100 साल पहले दुनिया ने हिटलर और नाज़ी जर्मनी को समय रहते नहीं रोका।...