रांची, नवम्बर 18 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने प्रतिबंधित वैश्विक आतंकी संगठन हिज्ब उत-तहरीर (एचयूटी) से जुड़े पांच संदिग्धों के खिलाफ देश विरोधी साजिश रचने और अवैध हथियार रखने के आरोप में चार्जशीट दायर करने के बाद अब मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है। सभी संदिग्ध आरोपियों के खिलाफ यूएपीए की धाराओं में मुकदमा चलाने के लिए अभियोजन स्वीकृति आदेश एटीएस ने मांगी है। एटीएस ने जांच में पाया है कि सभी आरोपी देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे। वहीं, आरोपियों ने 27 सितंबर 2024 को धनबाद के होटल शाही दरबार के समीप बैठक की थी। संदिग्धों का टावर लोकेशन निकाले जाने से इस बात की पुष्टि भी एटीएस की जांच में हुई है। किस-किस के खिलाफ मांगी गई अभियोजन स्वीकृति एटीएस ने जांच में पाया है कि गुलफाम हसन (21 वर्ष), अयान जावेद (2...