चक्रधरपुर, अक्टूबर 6 -- चक्रधरपुर। कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी सह प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह सामाड, प्रखंड महासचिव भोलेनाथ बोदरा एवं बाईपी पंचायत अध्यक्ष माथुरा लागुरी द्वारा संयुक्त रुप से चक्रधरपुर प्रखंड के हिजिया गांव के टावरसाई टोला में नये 25 केवीए ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर विजय सिंह सामाड ने कहा एक माह पहले हिजिया टावरसाई टोला में 16 केवीए ट्रांसफार्मर खराब हुआ था। जिस करण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी और टोला पहाड़ के नीचे होने केकारण हमेशा सांप बिच्छू का भी खतरा बना रहता था। इसकेबाद उपभोक्ताओं द्वारा इसकी जानकारी दी गई।इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा गांव में16 केवीए की जगह 25 केवीए का ट्रांसफर्मर लगाया गया है। वहीं गांव में बिजली चालू ...