शाहजहांपुर, अप्रैल 11 -- बरेली-बदायूं हाईवे पर बारातघर में रंगरेलियां मनाते हुए हिन्दू जागरण मंच नेताओं ने एक जोड़े को पकड़ लिया। जांच में पुलिस ने दोनों को बालिग होने पर छोड़ दिया। उप निरीक्षक लाल बहादुर ने बताया कि देवचरा से आगे बरेली-बदायूं हाईवे पर बारात घर में सुबह 10 बजे सरदारनगर चौकी क्षेत्र का युवक बदायूं की युवती के साथ पहुंचा था। उसने एक घंटे के लिए बारात घर की ऊपरी मंजिल का कमरा बुक किया। साढ़े 10 बजे हिंदू जागरण मंच के सोशल मीडिया ग्रुप पर बारात घर के कमरे में विशेष समुदाय के युवक संग दूसरे समुदाय की युवती के ठहरने की खबर चली, जिसे देखकर हिंदू जागरण मंच के जिला सह संयोजक डाक्टर मनोज गुप्ता, जिला प्रचारक सचिन चौहान, दीपक गुप्ता, विजय सागर आदि बारात घर पहुंच गए, उन्होंने युगल जोड़े को रंगेहाथ पकड़ लिया। उप निरीक्षक लाल बहादुर ने बार...