नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- कोच्चि के पल्लुरुति में एक चर्च द्वारा संचालित स्कूल में हिजाब पहनने को लेकर विवादों में आई छात्रा के माता-पिता ने अपनी बेटी के 'तनाव' में होने का हवाला देते हुए उसका दाखिला किसी अन्य संस्थान में कराने का फैसला किया है जबकि स्कूल ने कहा कि अगर छात्रा नियमों का पालन करती है तो वह पढ़ाई जारी रख सकती है। सेंट रीटा पब्लिक स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा के पिता ने शुक्रवार को बताया कि उनकी बेटी उस स्कूल में वापस नहीं जाएगी। इस बीच, छात्रा का समर्थन कर रहे केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने शुक्रवार को इसे 'आश्चर्यजनक और 'विडंबनापूर्ण बताया कि एक शिक्षिका ने छात्रा को हिजाब पहनने की अनुमति नहीं दी जबकि वह खुद स्कार्फ पहने हुए थीं। छात्रा के पिता ने कहा कि हिजाब वाली घटना के बाद से मेरी बेटी बहुत तनाव में है...