नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- बिहार की आयुष डॉक्टर नुसरत परवीन को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने तीन लाख मासिक वेतन और अन्य सुविधाओं के साथ अपने राज्य में नौकरी का ऑफर दिया है। इस पर झारखंड और बिहार के सत्ताधारी गठबंधनों के बीच सियासी घमासान शुरू हो गया है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री पर झूठा वादा करने का आरोप लगाते हुए पैगम्बर की इच्छा का अपमान करार देते हुए माफी मांगने और पद से इस्तीफा देने की मांग की है। नियुक्ति पत्र वितरण का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आई डॉ नुसरत परवीन के कॉलेज के प्रिंसिपल ने शुक्रवार को कहा कि नुसरत शनिवार को जॉइन करेंगे। सीएम नीतीश कुमार से उन्हें कोई नाराजगी नहीं है। इस बीच झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बिहार के मामले में कूद पड़े। उन्होंने डॉ नुसरत को अपने राज्य में तीन ...