पटना, दिसम्बर 20 -- हिजाब विवाद से चर्चा में आईं मुस्लिम महिला डॉक्टर नुसरत परवीन ने आखिरी दिन भी नौकरी ज्वाइन नहीं की है। आज (शनिवार) को पटना सदर के सबलपुर पीएचसी में ज्वाइन करना था। लेकिन वे नहीं पहुंची। वहीं इस मामले में बताया जा रहा है कि राज्य स्वास्थ्य समिति ने बड़ा फैसला लेते ज्वाइनिंग की डेट बढ़ा दी गई है। अब ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 कर दी गई है। वहीं पटना अस्पताल के सिविल सर्जन ने बताया कि अबतक 63 डॉक्टर ज्वाइन कर चुके हैं। लेकिन नुसरत परवीन ने ज्वाइनिंग नहीं की है। इससे पहले शुक्रवार को राजकीय तिब्बी कॉलेज के प्राचार्य और नुसरत की क्लासमेट बिलकिस ने दावा किया था, कि वे शनिवार को पटना सदर पीएचसी में ज्वाइनिंग करेंगी। लेकिन आखिरी दिन भी वे नहीं पहुंची। दावा किया जा रहा था कि उनकी किसी से कोई नाराजगी नहीं है। हालांकि ...