शामली, दिसम्बर 16 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार प्रकरण पर सांसद इकरा हसन ने अफसोस जताया है। ऐसा नहीं होना चाहिए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इकरा हसन के एक साक्षात्कार में कहा है कि देश में हिजाब को लेकर बहस छिड जाती है। अभी भी इशू बना जाता है कि महिला का पहनावा पहनावा कैसा होना चाहिए यह उन पर ही छोड़ देना चाहिए। देश में इशू तो बहुत है जिन पर सरकार और आप लोगों को ध्यान देना चाहिए। हिजाब पहनना या ना पहनना यह इच्छा पर निर्भर करता है। इसे ओपन रखना चाहिए। अगर किसी को हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया जाता तो तो यह लोकतंत्र नहीं है। यह मुद्दा उन्ही महिलाओं पर छोड़ना चाहिए। यह डिस्कस करने लायक नहीं है। विदेश में ऐसे मुद्दे नहीं बनते। हमें अपना ध्यान और बहुत सारी बातों पर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिम महिला हूं, मैं ऐसे क्षेत्र से आत...