अमरोहा, दिसम्बर 10 -- तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष मुजाहिद चौधरी की पुत्री हिजाब चौधरी ने एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा के फिजियोथेरेपी स्नातकोत्तर परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। एमिटी विश्वविद्यालय में संपन्न वार्षिक दीक्षांत समारोह में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के मुख्य आतिथ्य तथा वर्चुअल संबोधन के उपरांत विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर प्रोफेसर बलविंदर कौर शुक्ला, विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जसवंत सेठी ने हिजाब चौधरी को सिल्वर मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा डिग्री प्रदान की। उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...