पटना, जनवरी 7 -- राजद ने बिहार में ज्वेलरी दुकानदारों के हिजाब और नकाब पर प्रतिबंध लगाने पर आपत्ति जताई है। बुधवार को जारी बयान में राजद प्रवक्ता ने कहा कि यह कदम भारत के संविधान और संवैधानिक परंपराओं के पूरी तरह खिलाफ है। सुरक्षा के नाम पर हिजाब और नकाब को निशाना बनाना न केवल गलत है, बल्कि यह धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली कार्रवाई भी है। इस तरह के फैसले संविधान के अंतर्गत नागरिकों को मिले धार्मिक स्वतंत्रता और मौलिक अधिकारों को छीनने की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रकार की साजिश में पहले से ही भाजपा और आरएसएस से जुड़े लोग सक्रिय हैं और अब कुछ ज्वेलरी दुकानदार उसी एजेंडे को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। सुरक्षा के नाम पर किसी विशेष धार्मिक पहचान को निशाना बनाना उचित नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...