जयपुर, दिसम्बर 16 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक मुस्लिम आयुष डॉक्टर को नियुक्ति पत्र देते समय चेहरे से हिजाब हटा दिया। इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल नीतीश कुमार पर भड़के हुए हैं। इस बीच नीतीश कुमार संग बिहार की सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने पुराने सहयोगी के बचाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत का पुराना वीडियो दिखा जवाब देने की कोशिश की है। नीतीश कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए विपक्षी दलों के नेता इसे महिला का अपमान बता रहे हैं। यह घटना मुख्यमंत्री सचिवालय 'संवाद' में आयोजित उस कार्यक्रम के दौरान हुई जहां 1000 से अधिक आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे थे। जब नुसरत परवीन की बारी आई, जो चेहरे पर हिजाब डाले हुई थीं, तो 75 वर्षीय मुख्यमंत्...