दुमका, फरवरी 21 -- दुमका, प्रतिनिधि। राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 21 फरवरी से 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी। हर वर्ष के भाति इस वर्ष भी मेला पूर्व दिसोम मारंग बुरु संताली अरीचली आर लेगचार अखड़ा के बैनर तले हिजला,धतीकबोना,हडवाडीह आदि गांव के संताल आदिवासियों ने जनजातिय हिजला मेला महोत्सव शातिपूर्ण रूप से संपन्न हो उसको लेकर हिजला मेला परिसर में स्थित दिसोम मारंग बुरु थान में पूजा-अर्चना किया गया। नायकी राजेन्द्र बास्की ने बताया कि कि मेला में आने वाले लोगो को कोई दुःख तकलीफ ना हो उसके लिए ये पूजा अर्चना किया गया। मांझी बाबा सुनीलाल हांसदा ने बताया कि संताल आदिवासियों में यह परम्परा है कि कोई भी शुभ काम शुरू करने के पहले आपने इष्ट देवता मरांग बुरु का पूजा अर्चना करते है। इस अवसर पर सभी ग्रामीण दिसोम मरांग बुरु थान में पूजा अर्चना किए और स...