बांका, अगस्त 13 -- बाराहाट निज प्रतिनिधि गत शनिवार को थाना क्षेत्र के हिजरिया गांव मे बिते शनिवार दोपहर बाद अपने गांव स्थित गाहिरा नदी में स्नान करने के दौरान डूब गया था। ग्रामीण एवं स्थानीय गोताखोर एवं एनडीआर एफ की टीम लगातार प्रयासरत थे। लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हो पा रहा था। मंगलवार दोपहर बाद ग्रामीणों के प्रयास से बच्चे का शव नदी से निकाला । शव के मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक हिजरिया गांव नकुल राय का आठ बषीय पुत्र दिलखुश कुमार का शव से लिपटकर मां एवं पिता का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। स्थानीय ग्रामीणों ने परिजनों के चित्यकार से ग्रामीण अपने आंसु को नहीं रोक पा रहे थे।सभी आंखें नम हो रहा था।मृतक के पिता नकुल राय मजदुरी का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था।मृतक दो भाई बहन में सबसे बड़ा था। धटना की ...