एपी, जुलाई 7 -- बीते 19 जून से अमेरिका लेबनान सरकार और ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह से कह रहा है कि अगर लेबनान को आर्थिक मदद चाहिए, तो हिजबुल्लाह को हथियार छोड़ने होंगे। अब 17 दिन बाद, लेबनान ने अमेरिका को उसका जवाब सौंप दिया है। सात पन्नों की इस रिपोर्ट को अमेरिका ने संतुलित और संतुष्ट भरा बताया है। अमेरिका इस जवाब से खुश है। लेकिन दूसरी तरफ, हिजबुल्लाह अभी भी जिद पर अड़ा हुआ है। उसने कहा है कि जब तक इजरायल लेबनान से पीछे नहीं हटता, हम हथियार नहीं छोड़ेंगे। अमेरिकी विशेष दूत टॉम बैरक ने सोमवार को कहा कि उन्हें लेबनान सरकार से हिजबुल्लाह को निरस्त्र करने के अमेरिकी प्रस्ताव पर मिले जवाब से गहरा संतोष है। उन्होंने इसे "शानदार और जटिल परिस्थिति में मिली अहम प्रतिक्रिया" बताया। टॉम बैरक ने पिछले महीने लेबनान को एक प्रस्ताव सौंपा था, ज...