नई दिल्ली, अगस्त 25 -- इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान की कैबिनेट के उस फैसले का स्वागत किया है जिसमें कहा गया था कि इस साल के अंत तक हिजबुल्लाह के निरस्त्रीकरण का पूरा प्रयास किया जाएगा। नेतन्याहू ने कहा है कि अगर लेबनान हिजबुल्लाह का निरस्त्रीकरण करवाता है और उसे हर तरह की सहायता देना बंद करता है तो वह दक्षिणी लेबनान के पांच ठिकानों से अपनी सेना हटा लेंगे। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे हिजबुल्लाह का निरस्त्रीकरण होगा, चरणबद्ध तरीके से इजरायल भी अपनी सेना हटाने लगेगा। नवंबर महीने में अमेरिका के दखल के बाद इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच सीजफायर हो गया था। हालांकि हिजबुल्लाह का कहना है कि वह हथियार छोड़ने पर तभी चर्चा करेगा इजरायल पांच पहाड़ियों से अपनी सेना हटाएगा। इसके अलावा इजरायली अपने हवाई हमले रोकेगा। बता दें कि 14 महीने क...