औरंगाबाद, अगस्त 26 -- दाउदनगर प्रखंड क्षेत्र के हिच्छन बीघा में स्वास्थ्य उपकेंद्र का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और स्वास्थ्य सुविधा मिलने पर खुशी जताई। स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन जिप सदस्य अरविंद कुमार यादव, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. यतीन्द्र कुमार, अनुमंडल अस्पताल के मैनेजर चंदन ठाकुर, मैनेजर आयुषी अश्विनी वर्मा एवं शमशेर नगर मुखिया अमृता कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र कुमार, पंचायत समिति शोभा देवी ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन समारोह में पंचायत की मुखिया अमृता कुमारी, प्रतिनिधि नागेंद्र कुमार, राजू कुमार, लेखापाल सुनील कुमार, राजीव कुमार, एनएम कमला कुमारी, सरस्वती कुमारी एवं पंचायत की आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं। जिला परिषद सदस्य अरविंद कुमार यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ...