बहराइच, अप्रैल 27 -- तेजवापुर। ब्लॉक क्षेत्र के बंधा मोड़ से बौंडी जाने वाला मार्ग जरौरा पुल तक वर्षों से जर्जरअवस्था में है। क्षेत्रवासी हिचकोले खाते हुए इस पर चल रहे हैं। ग्रामीण कौशल गुप्ता, उमेश्वर पांडेय, उमेश सिंह, अर्जुन कुमार, महेंद्र ने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आना-जाना होता है। एक दर्जन से अधिक गांवों को आने-जाने के लिए यही रास्ता है। इसकी मरम्मत के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...