अलीगढ़, जनवरी 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आयकर विभाग दिल्ली की टीम की छापेमारी हिक्स थर्मामीटर प्राइवेट लिमिटेड पर दूसरे दिन भी जारी रही। आईटीआई रोड स्थित फैक्ट्री व मैरिस रोड आवास पर टीमें दस्तावेज खंगालती रहीं। भीषण ठंड व आईटी की टीम की सर्च के बीच फैक्ट्री में रोजाना की तरह का काम चलता रहा। केंद्रीय सुरक्षाबलों की निगरानी में अफसर जांच कर रहे हैं। अगले एक दो दिनों तक आईटी की जांच और भी चलेगी। दिल्ली आयकर विभाग की टीम ने हिक्स थर्मामीटर कंपनी के साथ उनके आगरा के रिश्तेदार के यहां भी छापेमारी की है। आगरा, दिल्ली, अलीगढ़ समेत कई स्थानों पर आईटी की जांच एक साथ चल रही है। जांच मंगलवार से शुरू हुई थी और बुधवार को भी जारी रही। जांच टीम ने अलीगढ़ आयकर विभाग से कोई सहयोग नहीं लिया। आयकर अफसरों की मानें को हिक्स थर्मामीटर कंपनी देशभर में माल ...