मैनपुरी, नवम्बर 11 -- शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मैनपुरी के तत्वावधान में विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव कमल सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रधानाचार्या सुमन यादव ने मुख्य अतिथि का प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम में अपर जिला न्यायाधीश ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं, गरीबों और कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को मिलने वाली विधिक सहायता, सलाह व अधिकारों की छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। कहा कि प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न कानूनों एवं अधिनियमों जैसे पॉक्सो एक्ट, लिंग जांच संबंधी अपराध, दहेज प्रथा के कारण होने वाले अपराध, घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर...