सिद्धार्थ, जनवरी 7 -- सिद्धार्थन्गर, हिन्दुस्तान टीम। भवानीगंज थाना क्षेत्र के सागररौजा गांव में मंगलवार को मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा व सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही कहा गया कि अगर आपके साथ कोई भी हिंसा हो तो झिझकें नहीं ब्लकि निडर होकर विरोध करें। महिला आरक्षी अनीता वर्मा ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में डायल 112 और महिला हेल्पलाइन 1090, 1076, 1930, 102 आदि पर संपर्क कर सकती हैं। कोई भी हिंसा होने पर झिझकें न निडर होकर उसका विरोध करें। उन्होंने स्वयं की सुरक्षा और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं का सामना करने के तरीके समझाए। एसआई रामशब्द यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान ...