अलीगढ़, जून 3 -- (इनोसेंट चाइल्ड विक्टिम ऑफ अग्रेशन डे) -हर माह आठ से 10 बच्चे पहुंच रहे काउंसलिंग सेंटर, आत्महत्या तक के विचार -शारीरिक, मानसिक और यौन हिंसा मानसिक स्वास्थ्य को कर रही तहस-नहस अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बच्चों के विरुद्ध हो रहे हिंसात्मक व्यवहार पर वैश्विक ध्यान केंद्रित किया जा सके, इसके लिए हर वर्ष चार जून को 'इनोसेंट चाइल्ड विक्टिम्स ऑफ अग्रेसन डे मनाया जाता है। मगर, सर्वे रिपोर्ट यह बताती हैं कि ये हिंसा सिर्फ किसी युद्ध क्षेत्र की नहीं, हमारे घरों, स्कूलों और समाज की भी सच्चाई है। मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, जिले में हर माह आठ से 10 ऐसे बच्चे सामने आ रहे हैं, जो शारीरिक, मानसिक या यौन हिंसा से परेशान होकर काउंसलिंग के लिए पहुंचते हैं। बच्चों के विरुद्ध हो रहे हिंसात्मक व्यवहार ने एक गंभीर सामाजिक समस्या का ...