रामपुर, अप्रैल 16 -- रामपुर। संभल में हुई हिंसा के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने वहां के एसपी को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में अब तक की कार्रवाई से अवगत कराने को कहा है। आयोग ने यह कार्रवाई डीके फाउंडेशन ऑफ फ्रीडम एंड जस्टिस की शिकायत पर की है। जिसमें पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। डीके फाउंडेशन ऑफ फ्रीडम एंड जस्टिस के संस्थापक एवं डायरेक्टर दानिश खां के अनुसार संभल में हुई हिंसा का डीके फाउंडेशन ऑफ फ्रीडम एंड जस्टिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एनएचआरसी में शिकायत दर्ज करायी थी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष को भेजी शिकायत में कहा गया था कि हजारों साल पुरानी किसी मस्जिद को मंदिर बता कोर्ट में याचिका डालाना और फिर कोर्ट द्वारा तुरंत सर्वे का आदेश कराकर सर्वे टीम को अंधेरे में ही मस्जिद में भेज सर्वे शुरू करना, कहां त...