जहानाबाद, जनवरी 8 -- अरवल, निज प्रतिनिधि जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत सामाजिक पुनर्वास कोष से घरेलू हिंसा, तेजाब पीड़िता, मानव व्यापार सहित अन्य कारणों से पीड़ित महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं सामाजिक पुनर्वास के लिए सहायता राशि प्रदान किए जाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का प्रमुख उद्देश्य वन स्टॉप सेंटर में प्राप्त पीड़ित महिलाओं के मामलों तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर पात्र महिलाओं को आवश्यक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना रहा, ताकि वे सम्मानजनक जीवन की ओर अग्रसर हो सकें और आत्मनिर्भर बन सकें। बैठक के दौरान समिति के समक्ष प्रस्तुत सभी आवेदनों की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा उपरांत स्वीकृत आवेदकों को नियमानुसार निर्धारित आर्थिक सहायता राशि ...