सिमडेगा, जून 11 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड में खोला गया गरिमा केंद्र घरेलु हिंसा एवं मानव तस्करी का शिकार महिलाओं को जीने की नई उम्मीद जगा रहा है। गरिमा केंद्र आज पीड़िताओं के लिये किसी वरदान से कम नहीं है। केन्द्र में बदनामी और शर्मींदगी का शिकार हो चुकी महिलाओं को न्याय भी दिलाया जाता है। इतना ही नहीं हिंसा के साथ साथ गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को आर्थिक सहयोग भी दिलाने में मदद की जाती है। बताया गया कि गरिमा केंद्र पहुंचने के बाद पीड़िता महिला को न्याय दिलाने के लिये गरीमा केंद्र हर सम्भव सहायता करती है। शुरुआती दौर में केंद्र के द्वारा अल्पावासन, प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा दी जाती है। साथ ही पीड़िता को कानूनी परामर्श देते हुए सहायता की जाती है। प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा हिंसा पीडि़त महिलाओं को मनोवैज्ञानिक परामर्श भी दी जाती है। वह...