वाराणसी, फरवरी 3 -- वाराणसी, संवाददाता। परस्पर हिंसा और अतिवृष्टि से निवृति, सद्भावना, जनमानस में धर्म के प्रति श्रद्धा के विस्तार की कामना से सहस्त्रचंडी महायज्ञ रविवार को आरंभ हुआ। अन्नपूर्णा मंदिर में कुम्भाभिषेक के तहत यह अनुष्ठान महमूरगंज स्थित शृंगेरी मठ में किया जा रहा है। सात प्रदेशों के वैदिक अनुष्ठान पांच दिनों में पूर्ण करेंगे। हवन मंडप के बाहर मां आदिशक्ति की भव्य प्रतिमा भी स्थापित की गई है। सहस्त्रचंडी महायज्ञ के तहत दुर्गा सप्तशती का एक हजार पाठ, देवी के मूल मंत्र का दस लाख जप के बाद दशांश हवन किया जाएगा। हवन कराने वालों में उत्तर प्रदेश सहित कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गोवा, मध्यप्रदेश और दिल्ली के 131 वैदिक ब्राह्मण सम्मिलित हैं। इस दौरान कुमारिका सुवासिनी पूजन, चौसठ योगिनी पूजन, आवरण पूजा शृंगेरी मठीय पाठशाला के अध्यक...