संभल, मार्च 5 -- विवादित स्थल पर 24 नवंबर को हुए सर्वे के दौरान भड़की हिंसा को 100 दिन बीत चुके हैं, अब यहां पहले जैसी दहशत नहीं रही। अब यहां बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। खासकर विवादित स्थल के आसपास के दुकानदारों को ग्राहकों की कमी का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि, रमजान और होली जैसे बड़े त्योहारों के करीब आने से बाजार में अब ज्यादा चहल पहल बढ़ गई है। जिससे व्यापारी उत्साहित हैं। शहर में हिंसा के बाद बाजारों में ग्रामीण इलाकों से आने वाले ग्राहक पहले की तुलना में कम नजर आ रहे हैं। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि माहौल अब पूरी तरह शांतिपूर्ण है, लेकिन दूर-दराज़ से आने वाले लोग अभी भी पूरी तरह से विश्वास के साथ खरीदारी करने नहीं आ रहे। इससे कपड़ा, जूते-चप्पल और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े व्यापारियों को पहले जैसी बिक्री नहीं हो रही। ...