संभल, मई 26 -- संभल में रविवार को श्रीकल्कि धाम पहुंचे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने शिला पूजन कर गंगा-जमुनी संस्कृति का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने अपने तीखे बयान से सियासी गलियारों में हलचल मचा दी। कहा कि भारत मंदिरों की भूमि है, यहां पहले मंदिर थे, बाद में इस्लाम आया और लोगों ने इबादत के लिए मस्जिदें बनाईं। जमाल सिद्दीकी ने कल्किधाम में पूजन के बाद सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर निशाना साधते हुए कहा कि संभल में हिंसा के लिए सपा सांसद जिम्मेदार हैं। सांसद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली चोरी, नक्शाविहीन निर्माण, दंगा फैलाना इन सब पर उन्हें जवाब देना होगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि मोहन भागवत स्वयं कह चुके हैं कि हर मस्जिद में शिवलिंग खोजने की जरूरत नहीं, लेकिन भारतवर्ष की मिट्टी मंदिरों से जुड़ी है। ...