संभल, अक्टूबर 27 -- संभल। 24 नवंबर 2024 की हिंसा के मास्टरमाइंड शारिक साठा को पकड़ने के लिए पुलिस पूरा जोर लगा रही है। सर्वे को लेकर भड़की हिंसा में शारिक साठा का नाम मुख्य षणयंत्रकारी के रूप में सामने आने के बाद पुलिस लुकआउट नोटिस भी आरोपी के खिलाफ जारी करा चुकी है। अब उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी चल रही है। यह नोटिस इंटरपोल के माध्यम से जारी होगा, जिससे वह चाहे किसी भी देश में छिपा हो, उसे गिरफ्तार कर भारत लाया जा सकेगा। शहर के मोहल्ला दीपा सराय निवासी शारिक साठा अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर है और विदेश में बैठकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने का कार्य कर रहा है। शारिक साठा पिछले तीन दशकों से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। पुलिस रिकॉर्ड में उसके खिलाफ 60 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। साठा पर पहले ही गैंगस्टर एक्ट के तहत...