साहिबगंज, अप्रैल 15 -- राजमहल। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज थाना क्षेत्र के तारापुर दो नंबर कॉलोनी में बीते शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद गांव की करीब 40-50 महिलाएं व बच्चे वहां से सुरक्षित स्थान पर पलायन कर गए हैं। फिलहाल बंगाल में इन महिलाओं के घरों में सिर्फ पुरुष सदस्य इधर-उधर छुपकर रह रहे हैं। यहां पहुंची तारापुर दो नंबर कॉलोनी की महिलाओं ने बताया कि घटना के बाद डर व दहशत के चलते रातभर वे लोग या तो सही ढंग से सो नहीं पाए या फिर जगकर काटी। बाद में सुरक्षा की दृष्टि से मोहल्ले की करीब 40 से 50 की संख्या में महिला अपने-अपने रिश्तेदार के घर राजमहल जाने का निर्णय लिया। उन लोगों ने गाड़ी रिजर्व कर फरक्का तक पहुंची। फिर दूसरी गाड़ी रिजर्व करके किसी तरह राजमहल आ गई। इन महिलाओं ने बताया कि बंगाल में वक्फ संशोधन बिल के विरोध में न...