नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- मणिपुर में हिंसा शुरू होने के बाद से ही विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है कि प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी अब तक मणिपुर क्यों नहीं गए। 13 सितंबर को पीएम मोदी मिजोरम के दौरे पर जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि वह मणिपुर का भी दौरा कर सकते हैं। मणिपुर के मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल ने राज्य में एक वीवीआईपी के प्रस्तावित दौरे के संबंध में तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 30 अगस्त को राज्य सचिवालय में हुई बैठक में मुख्य सचिव ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि 'वीवीआईपी के दौरे के लिए भव्य तैयारियों की जरूरत है।' उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव ने पुलिस को इंफाल के कांगला और चुराचांदपुर जिले के पीस ग्राउंड में समारोह स्थलों पर 'ब्लू बुक के अनुसार सुरक्...