संभल, मई 21 -- शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर बीते वर्ष हुई हिंसा में शामिल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। आरोपियों के नहीं मिलने पर पुलिस न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंट तामील नहीं करा पाई। मंगलवार को पुलिस ने आरोपियों के घरों पर मुनादी कराकर नोटिस चस्पा किया। बीते वर्ष 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी। दोपहर बाद हिंसा की आग नखासा थाना क्षेत्र में हिंदूपूरा खेड़ा तक पहुंच गई थी। यहां गुस्साई भीड़ ने पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए पुलिस टीम पर पथराव और फायरिंग की थी। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लगातार जेल भेज रही है। 86 आरोपी अब तक जेल जा चुके हैं। पुलिस हिंसा में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की तैयारी कर रही है। हिंसा में शामिल अता निवासी खग्ग...