बिहारशरीफ, जुलाई 22 -- हिंसा की शिकार महिलाओं के साथ करें सम्मानजक व्यवहार : सीएस इलाज कराने आयी महिलाओं को अपनापन और घर जैसा दें माहौल सदर अस्पताल में कार्यशाला में छात्राओं को दी गयी जानकारी लैंगिक उत्तरदायी और समावेशी स्वास्थ्य देखभाल पर हुई कार्यशाला फोटो : सदर कार्यशाला : सदर अस्पताल में मंगलवार को कार्यशाला में शामिल एएनएम छात्राएं। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। सदर अस्पताल में मंगलवार को एएनएम की छात्राओं के बीच लैंगिक उत्तरदायी और समावेशी स्वास्थ्य देखभाल विषय पर जागरूकता कार्यशाला हुई। इसमें उन्हें पीड़ित व दुखी महिलाओं की देखभाल करने की जानकारी दी गयी। सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा की शिकार महिलाओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें। ताकि उन्हें अपनापन और घर जैसा माहौल मिले। लैंगिक उत्तरदायी स्वास्थ्...