धनबाद, अक्टूबर 31 -- धनबाद, गंगेश गुंजन हिंसा की शिकार महिलाओं को रहने के लिए धनबाद में वन स्टॉप सेंटर का निर्माण किया जाएगा। गोविंदपुर अंचल के भेलाटांड़ मौजा में वन स्टॉप सेंटर के लिए जमीन चिह्नित कर जिला समाज कल्याण विभाग को ट्रांसफर कर दी गई है। इस वन स्टॉप सेंटर में पीड़ित महिलाओं के रहने और खाने की सुविधा दी जाएगी। राज्य सरकार की इस योजना के तहत उन महिलाओं को आसरा दिया जाता है, जो किसी तरह की हिंसा की शिकार होती हैं। इसमें घरेलू हिंसा, यौन शोषण, दहेज प्रताड़ना, दुष्कर्म की शिकार महिलाओं को राहत दिलाने के लिए वन स्टॉप सेंटर का निर्माण किया जाएगा। यह विभाग का पहला अपना भवन होगा। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के पीछे इसके लिए जमीन चिह्नित की गई है। समाज कल्याण विभाग ने इसके भवन के निर्माण की डीपीआर के लिए भवन प्र...