संभल, नवम्बर 11 -- पिछले साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा की यादें अब भी शहर के लोगों के जेहन में ताजा हैं। उस दर्दनाक घटना में चार युवकों की जान चली गई थी, जबकि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों सहित 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। अब उस घटना को एक वर्ष पूरा होने जा रहा है, और इसी को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। शहर में शांति बनाए रखने के लिए अफसर लगातार जनसंवाद कर रहे हैं। सभी धर्मों के लोगों से मिलकर आपसी भाईचारा और अमन-चैन बनाए रखने की अपील की जा रही है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी सख्त निगरानी शुरू कर दी है, किसी भी भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। एएसपी कुलदीप सिंह ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें और उन्हें किसी भी असामाजिक या धार्मिक...