संभल, नवम्बर 25 -- 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़की हिंसा की पहली वर्षगांठ पर सोमवार को संभल में सुरक्षा व्यवस्था पहले से अधिक कड़ी और चौकस दिखी। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरे शहर में व्यापक सुरक्षा घेरा तैयार किया। पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवानों को सभी संवेदनशील एवं प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया। शहर की सुरक्षा का जिम्मा खुद डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने संभाला। सुबह साढ़े दस बजे दोनों अधिकारी चौधरी सराय पुलिस चौकी पहुंचे और अधिकारियों के साथ शहर में पैदल गश्त शुरू की। गश्त में एएसपी कुलदीप सिंह, सीओ आलोक भाटी, सीओ असमोली कुलदीप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी, एसडीएम रामानुज सहित कई थानों की पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवान शामिल रहे। अधिकारियों ने चौधरी स...