संभल, जनवरी 30 -- बीते 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए सरकार द्वारा गठित न्यायिक जांच आयोग की टीम गुरुवार को तीसरी बार संभल पहुंचेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित तीन सदस्यीय आयोग की टीम पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में 11 बजे पहुंचेगी और लोगों के बयान दर्ज करेगी। इससे पूर्व 21 जनवरी को पहुंची टीम ने 60 लोगों के बयान दर्ज किए थे। टीम में हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश देवेंद्र अरोड़ा अध्यक्ष हैं, जबकि पूर्व डीजीपी ए.के. जैन और रिटायर्ड अपर मुख्य सचिव अमित मोहन सदस्य हैं। शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 29 पुलिस कर्मी घायल गए थे। हिंसा की जांच के लिए मुख्यमंत्री ने हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश की अध्यक्ष में तीन सदस्यीय टीम गठित...