सिद्धार्थ, जनवरी 20 -- सिद्धार्थनगर, निज संवददाता। शहर के कुत्ते इन दिनों काफी हिंसक हो गए हैं। कुत्तों की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है। पिछले तीन दिनों के अंदर शहर के एक ही मोहल्ले की पांच बकरियों को कुत्तों ने काट लिया। दो की मौत हो गई है। कुत्तों के आतंक से लोग इतना परेशान हैं कि डर से बच्चों को बाहर नहीं भेज रहे हैं। पालिका प्रशासन कुत्तों के पकड़ने का अभियान तो चलाता है लेकिन उनकी संख्या कम होने की नाम नहीं ले रही है। शहर का शायद ही कोई ऐसा वार्ड हो जहां पर तीन-चार दर्जन कुत्तों का झुंड न हो। वह मेन रोड से वार्डों की गलियों में झुंड बना कर चलते हैं। उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर भी घूमते आसानी से देखा जा सकता है। वह अचानक टूट पड़ते हैं कभी इंसानों को तो कभी जानवरों को निशाना बना रहे हैं। शहर के शास्त्री नगर वार्ड में काफी अधिक कुत्त...