अयोध्या, अगस्त 11 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला अस्पताल में जानवरों के काटने के बाद इंजेक्शन लगाने आने वालों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में इस साल बढ़ी है। पिछले साल की तुलना में करीब दस प्रतिशत अधिक मामले जानवरों के काटने के आ रहे है। अस्पताल में इंजेक्शन लगवाने आने वाले तीमारदार इसका विभिन्न कारण बताते हुए जानवरों के और अधिक हिंसक होने का दावा करते है। जिला अस्पताल में इस वर्ष हर महीने करीब 800 से 900 लोग जानवरों के काटने का इंजेक्शन लगाने के लिए आ रहे है। इसमें कुत्ते के काटने के 60 प्रतिशत व बंदर के काटने के 40 प्रतिशत मरीज रहते है। पिछले वर्ष हर महीने के औसतन यह संख्या 600 से 700 के बीच रहती थी। वहीं इस वर्ष बंदर के काटने के आंकड़ो में बढ़ोत्तरी हुई है। बंदर के काटने से छोटे बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे है। शहरी इलाको में रहने वाले लोग...