लोहरदगा, जनवरी 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। गत एक दशक से जिले के कूडू, कैरो, भंडरा, किस्को और गाहे-बगाहे नगर क्षेत्र में भी जंगली हाथी अपनी उपस्थिति से जिलेवासीयों को भयाक्रांत किये हुए हैं। आये दिन जंगली हाथी घरों व फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ अब मानव जाती पर हमला भी बोल रहे हैं। गत दिन कुडू प्रखंड के तान गांव में हाथियों के झुंड ने तान निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग सीताराम उरांव को उसके घर से सूंड में लपेटकर बाहर लगभग एक सौ मीटर दूर ले जाकर बुरी तरह से कुचलकर मार डाला। हाथियों ने सीताराम को इतनी बुरी तरह रौंदा कि उनका शरीर क्षत-विक्षत हो गया। बाद में परिजन मृतक का शव टोकरी में डालकर अस्पताल तक ले गए। वहीं तान गांव के बुधन महली, मंटू उरांव, सारू उरांव, चोरों उरांव और भीखाराम उरांव सहित...