जहानाबाद, फरवरी 27 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। संगीन व सामान्य कांडों में फरार आरोपितों एवं शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो जगहों पर छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें पिता - पुत्र शामिल हैं। दोनों बिशुनगंज थाने में दर्ज एक हिंसक मामले के आरोपित हैं। इसके अलावे पुलिस ने बड़े पैमाने पर जावा महुआ नष्ट किया। खबर के अनुसार मंगलवार को विशुनगंज थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि कैरीविगहा गांव के निवासी और एक कांड के आरोपित पिता - पुत्र वहां है। त्वरित कार्रवाई के तहत पुलिसकर्मियों ने वहां छापेमारी की जिसमें धर्मेंद्र कुमार उर्फ बालाजी और उनके पिता रामप्रवेश यादव गिरफ्तार किए गए। दोनों के विरुद्ध 18 फरवरी को विशुनगंज थाने में हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत कांड संख्या 16/ 25 दर्ज की ग...