बोकारो, मई 14 -- बोकारो। सिटी पुलिस ने मंगलवार को कैंप दो झंडा पार्क हिंसक झड़प में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। जेल गए आरोपियों में रामजी राय व उसके दो बेटे विक्की बांसफोर बबलू बांसफोर शामिल है। आरोपियों के खिलाफ कैंप दो निवासी विशाल श्रीवास्तव के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोपी घर के पास आकर गाली गलौज कर रहे थे, रोकने पर मारपीट करने लगे। सूचक का बेटा बचाव में आया, तो मारपीट कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...