मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव में बुधवार की रात दो पट्टीदारों के बीच हिंसक झड़प मामले में दोनों ओर से थाना में केस दर्ज कराया गया है। इसमें एक गुट के जख्मी मुकुंद कुमार ने पिता शंकर प्रसाद सिंह की पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसकी मां मीरा देवी और पिता शंकर प्रसाद सिंह कमरे में बैठे थे। उसी दौरान आरोपित रोहित रंजन, अजय सिंह और नवीन सिंह आए और दरवाजा तोड़कर कमरे में घुस गए। विरोध करने पर पिटाई करने लगे। हल्ला सुनकर बचाव में आया तो आरोपितों ने उसके सिर पर वार कर दिया। उसके बाद सभी आरोपितों ने पिता शंकर प्रसाद सिंह की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें उनकी मौत हो गई। वहीं, दूसरे गुट के जख्मी रोहित ने पुलिस को बताया कि पट्टीदार मुकुंद कुमार से जमीन विवाद चल रहा है। बुध...