कुशीनगर, दिसम्बर 29 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरसिया बुजुर्ग गांव के कोहड़ा टोला में बीते गुरूवार की देर रात ग्रामीणों व कई पालतू जानवरों को घायल करने वाला हिंसक जानवर अभी भी पकड़ा नहीं जा सका है। वन विभाग की टीम ने डेरा डाला है। उस जानवर के पकड़े न जाने से ग्रामीण भयभीत हैं। इस गांव में एक हिंसक जानवर ने घुसकर कुछ लोगों व पालतू जानवर पर हमला कर दिया था। उस हमले में 65 वर्षीय लीलावती देवी गंभीर रूप से धायल हो गई हैं। उनका इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है। रविवार को भी ग्रामीणों में भय का माहौल रहा। रात में सिरसिया बुजुर्ग व कोहड़ा टोला के लोग पहरा दे रहे हैं। गांव के विष्णु, कमलेश, शिवम, संतोष, इरफान, धर्मवीर, रंजीत, सैयद, भारत, जयहिंद, मनीष, रमानाथ, दिलीप, प्रमोद, राजेश, फूलबदन, आशीष, कौशल, सुशील, रवि, शैल...