कुशीनगर, जनवरी 14 -- कुशीनगर। हिंसक जानवर के भय से खेती गृहस्थी व घर से बाहर निकलने में भयभीत लोग घबरा रहे हैं। शाम ढलते ही गांव में सन्नाटा पसर जा रहा है।‌ बीते 18 दिन से गांव के कुछ लोग व वन विभाग की टीम पहरा देते हुए हिंसक जानवर को पकड़ने में जुटे हुए हैं। नेबुआ नौरंगिया ब्लाक क्षेत्र के सिरसिया बुजुर्ग के टोला कोहड़ा में 18 दिन पूर्व एक हिंसक जानवर के कोहराम से लोग भयभीत हैं। हिंसक जानवर ने कुछ लोग पर हमला किया था, जिसमें गांव के ही अधेड़ महिला लीलावती देवी को घायल कर दिया था। मंगलवार को बिहारी छपरा के समीप धुलाई सेंटर से सिरसिया बुजुर्ग गांव में जाली वाली सड़क पर हिंसक जानवर का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल फोटो की जांच में देर शाम 7 बजे खड्डा रेंज की रेंजर अम...