टिहरी, मई 4 -- वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल ने देवप्रयाग क्षेत्रवासियों को गुलदार जैसे हिंसक जानवरों से पूरी सुरक्षा दिये जाने का आश्वासन दिया है। कैबिनेट मंत्री उनियाल देवप्रयाग ब्लॉक स्थित नरेंद्रनगर विधानसभा के बमाणा गांव में नव निर्मित राज राजेश्वरी मन्दिर के मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे थे। पूजा अर्चना के बाद उन्होंने देश व प्रदेश की समृद्धि का यहां आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री उनियाल ने दशरथ चोटी स्थित राज राजेश्वरी मन्दिर प्रांगण में टीन शेड निर्माण के लिए 10 लाख, बमाणा में पैदल मार्ग निर्माण को साढ़े 4 लाख व 20 सोलर लाईट की स्वीकृति दी। साथ ही बमाणा से घण्डियाल देवता मन्दिर चौण्ड तक मोटर मार्ग निर्माण हेतु सर्वे करने के आदेश लोनिवि नरेंद्र नगर को दिये। राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग मार्ग...