लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 25 -- लखीमपुर, संवाददाता। बांग्लादेश में हिंसक घटनाओं और दीपू चंद्र दास की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कचहरी गेट पर बांग्लादेश का पुतला फूंका। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष विपुल सेठ ने बताया कि बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार, उन पर झूठे आरोप लगाकर और उनको लक्षित कर उनकी हत्याएं की जा रही हैं। अभी कुछ दिन पूर्व दीपू चंद्र दास पर झूठी ईश निंदा का आरोप लगाकर उसकी भीड़ द्वारा निर्मम हत्या कर उसके मृत शरीर को लटका कर सार्वजनिक रूप से जला दिया गया। जिससे पूरे विश्व में हिंदू समाज जनमानस में रोष व्याप्त है। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने बुधवार को जुलूस निकाल कर इसका विरोध जताया। साथ ही बांग्लादेश का पुतला भी दहन किया। विरोध प्रदर्शन मे...